प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश में भरेंगे हुंकार, ये है कार्यक्रम

5/12/2019 10:08:20 AM

इंदौर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के आखिरी व चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इंदौर और खंडवा के छैगांवमाखन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर में इंदौर आएंगे और यहां से खंडवा के लिए रवाना होंगे। यहां वे बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के लिए जनसभा करेंगे। यहां से शाम को इंदौर पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के वोटिंग अपील करेंगे। इंदौर, खंडवा सहित मालवा-निमाड़ की सभी 8 सीटों पर सांतवें और अंतिम चरण 19 मई को वोट डाले जाएंगे।



जनसभाओं का कार्यक्रम व इंतजाम

मोदी मंच पर सभा शाम 6.40 बजे पहुंचेंगे, वे यहां 7.45 तक रहेंगे। सभा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। मोदी शाम सवा 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से करीब 8.6 किमी का रास्ता 12 मिनट में तय कर दशहरा मैदान पहुंचेंगे। शाम 7.45 पर वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। आगमन के 2 घंटे पहले सभी भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। सिटी के ट्रैफिक को प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही आधा घंटा पहले पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। जिस रूट से पीएम गुजरेंगे, उस पूरे रूट के एक हिस्से को शाम 4 बजे से ही सुरक्षित कर आम वाहनों की आवाजाही से मुक्त रखा जाएगा। दूसरी लेन पर टू-वे ट्रैफिक चलता रहेगा। काफिला एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, रणजीत हनुमान मंदिर रोड से बैंक कॉलोनी, नरेंद्र तिवारी मार्ग होकर सीधे दशहरा मैदान पहुंचेगा। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR