मोदी बोले- ''कांग्रेस के कारनामों की वजह से कोई अपने राज्य में टिकने नहीं देता''

11/21/2018 11:55:25 AM

रीवा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रीवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी दल को सत्ता में लाने का नहीं, बल्कि जनता का भाग्य बदलने का चुनाव है। जनता के भाग्य को 55 साल में कांग्रेस की सरकारें नहीं बदल पाईं, अब बीजेपी सरकार ने उनका भाग्य बदलने का बीड़ा उठाया है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने 55 साल में देश-प्रदेश को बेहाल कर दिया था।



कांग्रेस के काम और कारनामे ऐसे हैं कि उन्हें अब कोई भी अपने राज्यों में टिकने नहीं देता है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने वर्षों तक राज किया, एकछत्र राज्य था, लेकिन जब वहां से बाहर हुए तो अब तक नहीं लौटे। पीएम ने कहा कि बिहार में भी कई बड़े-बड़े दिग्गज नेता थे कांग्रेस में, लेकिन वहां पर भी कांग्रेस का जो हाल हुआ, सबके सामने है। गुजरात में भी कांग्रेस का एक चक्रीय शासन हुआ करता था, लेकिन 30 साल से कांग्रेस को वहां पैर नहीं रखने दिया। अब बारी मध्य प्रदेश की है। यहां की जनता को भी कांग्रेस के काम और कारनामे पता हैं। 
 

suman

This news is suman