Video- PM मोदी की जनसभा में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज

11/20/2018 2:01:00 PM

शहडोल: चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का, आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज न हो, ऐसा कभी नहीं होता। लेकिन इस बार इस वीडियो में एक अनोखा मामला सामने आया है। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया गया है।



दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावी समर में अपने प्रत्याशियों की हौसला अफजाई करने के लिए 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी शहडोल पहुंचे। वहां उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं, इस सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-मंत्री सौरभ गोले व सह कार्यकारणी सदस्य कमलेश शाहू द्वारा शहडोल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को जबरन पीएम मोदी की चुनावी सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए ले जाया गया। जैतपुर तहसीलदार गोविंद राम सलावे की लिखित शिकायत पर आचारसंहिता के उल्लंघन मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR