लोकसभा चुनाव से पहले MP आ रहे मोदी, चुनाव अभियान का करेंगे शंखनाद

Thursday, Feb 07, 2019-09:34 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में 15 साल बाद सत्ता से बेदखल हो चुकी भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की कोशिश हर हाल में मौजूदा लोकसभा सीटों को बचाने की होगी। इसी कड़ी ंमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं। वो 15 और 16 फरवरी को प्रदेश में रहेंगे। यहां से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे।

PunjabKesari
 

चुनाव प्रचार अभियान का होगा शंखनाद
पीएम मोदी 15 और 16 फरबरी को एमपी दौरे पर आएंगे। वो 15 तारीख को होशंगाबाद से प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। इसके अगले ही दिन 16 फरवरी को वो धार जाएंगे। वहां भी पीएम का कार्यक्रम होगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News