PNC कंपनी की लापरवाही, कोरोना के संदिग्धों को छुपाने का आरोप..

9/7/2020 11:55:34 AM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): PNC कंपनी के बसारी स्थित कार्यालय में हाल ही में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। उसके संपर्क में भी कई लोग भी आए। लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि कंपनी अपने अंदर काम कर रहे मजदूरों कर्मचारियों जो कि संदिग्ध अवस्था में हैं और कैम्पस के कमरों में बंद भी रहते हैं, जिनकी जांच कराने में जानकारी छुपाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये सभी संदिग्ध बसारी में घूमते रहते थे, जिनकी जानकारी लगने पर जैसे ही बसारी ग्राम के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद ये जानकारी स्वास्थ्य अमले तक पहुंचाई गई। तब स्वास्थ विभाग की पूरी टीम पीएनसी कैंपस पहुंची और सभी संदिग्धों के सैंपल लिए गए। बसारी क्षेत्र के प्रभारी डॉ.बमोरिया ने बताया कि उस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है और सभी संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं सैंपल रिजल्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी अभी सभी संदिग्धों क्वारंटाइन किया गया है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar