MP Election: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉलेज से बरामद की साड़ी व कंबल की बड़ी खेप

11/27/2018 4:27:22 PM

छतरपुर: प्रदेश में चुनाव प्रचार सोमवार की शाम 5 बजे के बाद से बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद भी पार्टी कार्यकर्ता लोगों को लुभाने के लिए पैसे व कंबल बांट रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है। ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने विद्यावती चतुर्वेदी कॉलेज में छापेमारी की है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कंबल और साड़ी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार ये सारे सामान चुनाव के दौरान बांटे जाने थे।  
 


बता दें कि, सोमवार देर रात छतरपुर पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने विद्यावती चतुर्वेदी कॉलेज में छापेमारी कर भारी मात्रा में कम्बल और साड़ी जब्त किए । यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर सीएसपी के अगुवाई में की गई। जिन्हें चुनाव से पहले मतदाताओं में बांटा जाना था। पुलिस के द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि, इस कॉलेज का संचालन राज्यसभा के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी की भाभी अंजना चतुर्वेदी करती है। उनके रिश्तेदार आलोक चतुर्वेदी कांग्रेस से छतरपुर और सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी सपा से राजनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar