सरकारी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चावल जब्त, राजस्थान भेजने की तैयारी कर रहे थे व्यापारी

6/21/2022 1:39:05 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर मालवा जिले की कानड़ थाना पुलिस ने गरीबों को मिलने वाले चावल से भरा पिकअप पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव पहाड़ी रोड पर एक चालव से भरा मिनी ट्रक जा रहा है। जिस पर कानड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें गरीबों में बंटने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा था। 

व्यापारी अवैध तरीके से राजस्थान भेज रहे हैं चावल

मुखबिर की सूचना पर शिव पहाड़ी पर हुई कार्रवाई में करीब 30 क्विंटल चावल को व्यापारी अवैध रूप से राजस्थान के चोमेला भेज रहे थे। जिला आपूर्ति अधिकारी जीएल बोरासिया ने जब्त वाहन एवं चावल का पंचनामा बनाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की बात कही है और जांच के बाद इसका प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा।
वहीं विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद कानड़ थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का मामले में कहना है कि जांच के बाद ही पूरा पता चल पाएगा कि चावल कहां से लाए जा रहा था।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh