ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

2/29/2020 11:57:33 AM

भोपाल(इज़हार हसन खान): राजधानी भोपाल (bhopal) पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2019 से धोखाधड़ी (fraud) के प्रकरण में फरार चल रहे बीस हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार (arrest)  कर लिया है। दरअसल तहसील आष्टा ज़िला सीहोर (Sehor) निवासी फरियादी सैयद परवेज अली के साथ भोपाल के शाहपुरा निवासी प्रशांत सिंघई ने इन्फ्राक्चर के नाम पर धोखाधड़ी कर दो करोड़ पचास लाख रूप ले लिया था। जिसके बाद फरियादी ने पिछले साल 28 मार्च 2019 को थाना चूना भट्टी में मामला दर्ज करवाया था।

PunjabKesari

पुलिस ने इस मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना की। वहीं आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ने बीस हजार रूपये का ईनाम का ऐलान भी किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। वही आरोपी की जबलपुर में फरारी काटने की सूचना मिलने पर टीम को जबलपुर( Jabalpur) भेजा गया। जहां से टीम ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी थाना चूनाभट्टी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि प्रकाश आलावा, प्रआ वीरमणि पाण्डे, दीपक तोमर, अमित जाट, पुष्पेन्द्र भदौरिया आदि थे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News