राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही का खेल, शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

2/2/2021 9:31:43 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाहने वाला गिरोह सक्रिय है। अशोक गार्डन पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक एक युवक राम भूमि संकल्प सोसायटी की रसीद काटकर स्थानीय दुकानदारों से चंदा वसूल  रहा था। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद आरोपी को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी का नाम मनीष राजपूत निकला।

फिलाहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि राजधानी भोपाल में राम जन्मभूमि के नाम पर फर्जी चंदा उगाहने वाला ये पहला मामला सामने आया है। पुलिस को शक है कि शहर में चंदा उगाहने वाला गिरोह सक्रिय है।

बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की अगुवाई में देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। वहीं, चंदे के नाम पर कई जगह फर्जीवाड़े की बातें सामने आई हैं। इसी कारण कांग्रेस और बीजेपी में चंदे की सियासत गर्माई हुई है।

shahil sharma

This news is shahil sharma