Tik Tok में वीडियो बनाना चोर को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

8/1/2019 12:35:55 PM

रतलाम: रतलाम GRP थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। टिक-टॉक की लत ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस गिरोह का सरगना अब जेल के अंदर है। इस चोर का नाम मुकेश है जो अपनी पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से नेटवर्क चला रहा था।



बताया जा रहा है कि चोरों का यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच रेल यात्रियों का अपना शिकार बनाता था। ये बदमाश यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। मुकेश को टिकटॉक की लत थी। गिरोह का सरगना मुकेश हर बार यात्रियों से चुराए हुए मोबाइल से ही अपने टिक टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर देता था, और उसकी इसी आदत उसे ले डूबी। पुलिस को मुकेश के टिक-टॉक वीडिया पर शक हुआ और फिर सायबर सेल ने जांच की तो टिक-टॉक प्रेमी चोर की सारी हकीकत सामने आ गई।



बता दें कि मुकेश और उसके चोर गिरोह के खिलाफ उज्जैन और रतलाम में GRP थाने में 5 से 6 मामले दर्ज हैं। बहरहाल रतलाम GRP आरोपी मुकेश से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar