धनतेरस पर पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का सोना, तस्करी का इंदौर कनेक्शन आया सामने

11/12/2020 6:07:14 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): दीपावली से पहले छिंदवाड़ा पुलिस के हाथों करोड़ों रुपए का सोना लगा है। 11 नवंबर की देर रात छिंदवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना के मिली कि छिंदवाड़ा में इंदौर का एक व्यक्ति अवैध सोना लेकर पहुंच रहा है जिस पर पुलिस ने गिरिराज गुप्ता नामक व्यक्ति को धर दबोचा। गिरिराज के पास से 3 किलो सोना जिसमें 2689 ग्राम के लगभग आभूषण और 237 ग्राम का फाइन गोल्ड सॉलिड रूपी सोना कीमत 1.50 करोड़ के लगभग का और 183000 रु नगद बरामद किए । 


इंदौर निवासी गिरिराज गुप्ता सोने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया है जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला आयकर विभाग और gst विभाग को सौंप दिया है। मामले की जांच चल रही है प्रथम दृष्टया सारा मामला टेक्स से बचने और बिना बिल का सोना लाकर बेचना से जोड़कर देखा जा रहा है।



पकड़ाया व्यक्ति गिरिराज गुप्ता इंदौर के एक सोना कारोबारी संदीप सोनी के यहां काम करता है फिलहाल मामला जांच में है आयकर और gst विभाग ने इंदौर के सोना कारोबारी संदीप सोनी को छिंदवाड़ा में कागज़ात के साथ तलब किया है। 

 

meena

This news is meena