मंदसौर में तस्करों का बोलबाला, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ी 50 लाख की अवैध स्मैक

8/24/2020 12:11:16 PM

मंदसौर (प्रीत शर्मा): अफीम की खेती के नाम से पहचाने जाने वाले मंदसौर में अफ़ीम और डोडाचूरा के साथ अब अवैध स्मैक की तस्करी भी हो रही है। जिस पर पुलिस अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई भी कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई 23 अगस्त को भानपुरा पुलिस ने की है। जिसमें पुलिस ने 2 तस्करों से 50 लाख की अवैध स्मैक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Mandsaur, police action, illegal smack, dodachura, opium

भानपुरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि, दो तस्कर अपनी आसमानी रंग की ओमनी वेन से अवैध मादक पदार्थ लेकर राजस्थान के झालावाड़ से मंदसौर जिले के भानपुरा की तरफ आ रहे हैं। जिस पर भानपुरा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए भानपुरा- झालावाड़ रोड़ पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका और उसमें बैठे आरोपी ब्रिजेश उर्फ विजयसिंह और दूसरा आरोपी निजामुद्दीन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 50 लाख रुपये की 500 ग्राम अवैध स्मैक जब्त करने में सफलता हासिल की। मामले में पुलिस ने तस्करी के लिए उपयोग में लाये गए वाहन ओमनी वेन को भी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 286/20, 8/21 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News