भोपाल में एक्टिवा से बाइक टकराई तो पीछा कर युवक को मार दी गोली, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Thursday, Feb 13, 2025-07:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_49_394300999posks.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में स्थित पीपुल्स मॉल के समीप प्रीमियर कॉलोनी में एक एक्टिवा सवार बदमाश ने बाइक सवार दो युवक पर फायर कर दिया। फायर होने के बाद गोली बाइक पर पीछे बैठे युवक के कंधे के पास हाथ में लगी। गोली बांह को चीरते हुए बाइक के साइड मिरर में जा धंसी। पुलिस ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपी की शिनाख्त कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान निलेश शूटर के नाम से हुई है। वह निगरानी शुदा बदमाश है, उसके खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं।
फरियादी जाहिद का कहना है कि उसकी बाइक और एक्टिवा के टक्कर के बाद विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार मोहम्मद जाहिद खान अपने दोस्त जोएब खान के साथ करोंद मंडी जा रहे थे। जोएब की होटल है और उसे करोद मंडी से खरीदारी करनी थी। दोनों बेस्ट प्राइज करोंद पहुंचे थे कि उनकी बाइक एक्टिवा से टकरा गई। एक्टिवा से बाइक टकराने के कारण एक्टिवा चालक से उनका विवाद होने लगा। गाली-गलौज के बीच एक्टिवा सवार बदमाश निलेश ने अपने छोटे बैग की चेन खोली। बाइक पर पीछे बैठे जाहिद की नजर पड़ी तो उसमें कट्टा नजर आया। उसने जोएब को कहा कि इसके पास हथियार है जल्दी गाड़ी भगाओ।
यह सुनते ही जोएब ने बाइक स्टार्ट की और पीपुल्स मॉल के पीछे की तरफ भागने लगे। एक्टिवा सवार भी उनका पीछा करने लगा। जाहिद ने बताया कि वह भागकर पीपुल्स मॉल के पीछे प्रीमियर कॉलोनी तक पहुंच गए थे। पलटकर देखा तो उन्हें एक्टिवा सवार बदमाश नही दिखा और यह रुक गए। इसी बीच एकाएक एक्टिवा सवार पहुंचा और उसने कट्टे से फायर कर दिया। फायर होने से गोली जाहिद के हाथ के कंधे के पास लगी थी। गोली हाथ की बांह को चीरते हुए बाइक के साइड मिरर में धंस गई। फायर करने के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने बताया कि फरियादी जाहिद और जोएब ने फायर करने वाले आरोपी की एक्टिवा का नंबर देख लिया था। पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंच कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।