महंगे शौक ने भाइयों को बना दिया चोर, पूछताछ में हुए कई खुलासे..

Monday, Jan 20, 2025-04:18 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की कनाड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले 5 आरोपियों की गैंग को गिरफ्तार किया है। आरोपी देर रात घरों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपियों ने करीब आधा दर्जन के लगभग घरों को निशाना बनाया आरोपियो के पास से करीब आधा दर्जन चोरियां का खुलसा किया है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने सोमवार को बताया की चोरी के मामले में जीतू उर्फ छितू ,उसका भाई राकेश बघेल ,राकेश उर्फ छोटू और हरीश को पकड़ा है। 

PunjabKesariआरोपियों के पास से पुलिस को करीब 5 लाख रूपए से अधिक का माल मिला है। पुलिस के मुताबिक जीतू आदतन अपराधी है। कनाडिया पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि जीतू और उसका भाई राकेश मंहगी बाइक चलाने के शौकीन है। उन्होने कंपनी से बाइक फाइनेंस कराई है। इसके चलते वह किश्ते भरने को लेकर चोरियां करते थे। साथ ही वह पब और बार में शराब पीने के शौकीन है। 

PunjabKesariआरोपी शनिवार और शुक्रवार की रात ही पॉश कॉलोनी में चोरी करने जाते थे। उनका सोचना था कि अधिकतर बड़े परिवार के लोग इस दिन घरों से बाहर रहते थे। वह रैकी कर चोरी की वारदात को अजांम देकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने कई इलाको में वारदाते करना कबूला कि उन्होंने कनाडिया ,एरोड्रम और विजयनगर और अन्य जगहों पर चोरी की वारदाते की हैं। वहीं आरोपियों ने लसूडिया में भी चोरी की है। पुलिस अभी इस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और वारदाते खुलने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News