पति करता था चोरी, पत्नी से बिकवाता था चोरी का माल...ऐसे पकड़ में आए शातिर

Tuesday, Jan 07, 2025-05:43 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने चोरी के मामले में एक अनोखा और बड़ा खुलासा किया है। जहां पति चोरी करता था और पत्नी चोरी का सामान बेचती थी। पुलिस ने चोरी के एक मामले में पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद राशि व चोरी हुए जेवरात भी जप्त किए हैं। मंगलवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी की वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है।

PunjabKesari

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, चोरी की यह घटना थाना सेंटर कोतवाली क्षेत्र के निजातपुरा में हुई। यहां रहने वाले विपिन पाटनी ने 4 जनवरी को पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 3 जनवरी को सुबह परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गए थे। जब 4 जनवरी को लौटे तो मेन दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। लकड़ी की अलमारी टूटी-फूटी थी। वही अलमारी में रखा करीब 10 लाख रुपए नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के, सोने जैसे दिखने वाले 1000 व 2000 के नोट, तीन ग्राम सोने के सिक्के चोरी हुए हैं। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त किया।

PunjabKesari

इस मामले की जांच में पुलिस ने अनोखा खुलासा किया। आरोपियों में शाहरुख(26),  निवासी पण्ड्या खेड़ी, कुलदीप (23) निवासी गांधीनगर और राधिका (21) उर्फ मुस्कान शामिल है। खास बात यह है कि आरोपी राधिका उर्फ मुस्कान आरोपी शाहरुख की पत्नी है। शाहरुख जब भी चोरी करता था तो वह चोरी का माल अपनी पत्नी से बिकवाता था। इस बार भी उसने यही किया।

मामले में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी से पहले मकान के आसपास रेकी करते थे और फिर मुख्य दरवाजा तोड़ते थे व घर के अंदर की अलमारी का कीमती सामान चुरा लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में शाहरुख पर पहले से ही 09 और कुलदीप पर 05 मामले दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा अब न्यायालय से रिमांड लिया जाएगा। वही चोरी की इस वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने के कारण एसपी ने पुलिस टीम को ₹20000 का इनाम भी देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News