चोरी की स्कूटी बेचने निकला था और चढ़ गया पुलिस के हत्थे

7/9/2018 12:10:26 PM

उज्जैन : जीआरपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। रेलवे स्टेशन समेत शहर के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी प्लानिंग के साथ की है।

दरअसल शहर में लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थीं। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके बाद सूचना मिली कि एक युवक एक्टिवा बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने जब उससे एक्टिवा के बारे में जानकारी लेनी चाही तो वह इसके बारे सही नहीं बता पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिर्फतार कर लिया।

पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने चोरी करना स्वीकार लिया। जीआरपी थाना प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि आरोपी साजिद पटेल ने स्टेशन, पुष्प मिशन अस्पताल समेत कई जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया है। आरोपी वाहन चुराने के बाद उसे कम दामों में बेच दिया करता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पांच वाहन बरामद किए हैं।

Prashar

This news is Prashar