पहाड़ी पर लहलहा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने छापेमारी करके अपने हाथों से उखाड़े पौने 3 करोड़ के पौधे
Thursday, Nov 13, 2025-06:41 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले में पुलिस ने अवैध गांजा फसल खेती को लेकर संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यहां दुरस्त पहाड़ी क्षेत्र के चैनपुर थानाक्षेत्र के खेत से करीब पौने दो करोड़ रुपए मूल्य के गांजे पौधे जब्त किए है।

गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर के नवादीया फाल्या ग्राम टाण्डावाडी के रहने वाले टिडीया ने अपने खेत में 03 अलग-अलग हिस्सों में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये हुए थे। इसकी सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से खेत में घेराबंदी कर दबिश दी गई।

खेत से कुल 3200 गांजे के पौधे वजनी लगभग 3551 किलो 240 ग्राम (35.51 क्विंटल), जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये आंकी गई है। इस फसल को खुद पुलिसकर्मियों ने उखाड़ा। टिडीया पिता दीतु जमरे के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

