आरोपियों को छुड़ाने के लिए खुद भिड़ गया पुलिस आरक्षक

8/24/2018 4:22:29 PM

रीवा :  खाकी वर्दी का एक और शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। निलंबित पुलिस आरक्षक गुरुवार को सिरमौर चौराहे में आरोपियों को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को संज्ञान लेते कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद आरक्षक ओमप्रकाश परमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है।अपराधिक मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने समान थाना के आरक्षक सुरेन्द्र पांडेय व अन्य पुलिसकर्मी ला रहे थे। जब वे सिरमौर चौराहे पर पहुंचे, उसी समय निलंबित आरक्षक ओम प्रकाश पहुंच गया और आरोपियों को छुड़ाने लगा, पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो वह उनसे भिड़ गया।

इतना ही नहीं आरोपियों को नहीं छोडऩे पर चक्काजाम करने की धमकी दे डाली। इस मामले की सूचना टीआई ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद एसपी ने उक्त आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। सिविल लाइन पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि इसके पहले इस आरक्षक द्वारा अनुशासनहीनता व अपराधियों को सरंक्षण देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित किया था।  

 

suman

This news is suman