इंदौर में आगामी त्यौहारों में रैपिड एक्शन फोर्स सीआईएसएफ पोस्ट सहित स्थानीय पुलिस को तैनात

4/15/2022 7:27:55 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): आगामी पर्व और त्योहार को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ क्षेत्रों को हाईलाइट किया गया है। सड़क के आसपास होने वाले सांप्रदायिक हिंसा देखते हुए सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए गए थे। इसी के तहत पुलिस सोशल प्लेटफॉर्म पर भी नजर बनाए रखी हैं। वहीं रैपिड एक्शन और सीआईएसएफ फोर्स को सुरक्षा के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। दरअसल आगामी पर्व हनुमान जयंती और ईद को देखते हुए सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारे का प्रतीक देते हुए पर्व को खुशी और शांतिपूर्ण तरीके से बना सके, इसको लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए शहर में रैपिड एक्शन फोर्स सीआईएसएफ पोस्ट सहित स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है।

PunjabKesari

हर पहलुओं पर नजर रखेगी इंदौर पुलिस 

जहां संवेदनशील इलाके आजाद नगर खजराना चंदननगर मुंबई बाजार मूसाखेड़ी सहित शहर में निगरानी रखी जा रही है। वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से भी की जा रही है। सभी निकलने वाले जुलूस में सभी तरह के हथियारों को प्रतिबंध किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी समाज के धर्मगुरु और वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार कैमरों से निगरानी पूरे शहर में पर रखी जाएगी। इंटेलिजेंस विभाग क्राइम ब्रांच टीम भी लगातार मॉनिटरिंग करती रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News