तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से पकड़े 26 लाख 81 हज़ार, जांच जारी

10/15/2018 2:51:46 PM

बैतूल : चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बैतूल जिले में पुलिस की फ्लाइंग टीम ने सोमवार दोपहर 26 लाख 81 हजार रुपए की नकदी पकड़ी है। जबकि आचार संहिता के दौरान 10 लाख रुपए से अधिक नकदी का लेनदेन करना प्रतिबंधित है। अब बैतूल कोतवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पैसा कहां से आया है और कहां ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सोनाघाटी में पुलिस की फ्लाइंग टीम ने वाहनों की जांच की। इस दौरान एक स्वीफ्ट कार से 26 लाख 81 हजार रुपए की नकदी मौके से मिली। इसके बाद 3 युवकों को कोतवाली पुलिस थाना ले जाया गया। 



इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची
पूछताछ में बताया गया है यह पैसा अन्नपूर्णा फायनेंस कंपनी का है। कर्मचारी शाहपुर से यह वसूली कर बैंक जा रहे थे। इधर, मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। साथ ही कर्मचारियों से इस संबंध के दस्तावेज भी मांगे हैं, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
 

suman

This news is suman