Video- पुलिस ने एक को लाखों के गहने और नगदी के साथ धर-धबोचा

11/15/2018 12:34:51 PM

बालाघाट: विधानसभा चुनाव के अंतर्गत लगातार चेकिंग अभियान जारी है इस दौरान नगदी के लगभग आधा दर्जन मामले पकड़ में आ चुके हैं। लेकिन वारदात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने लगभग 64 लाख का सोना, चांदी और 10 लाख रूपए नगद जब्त किए हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने सारा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।



महेन्द्रसिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली बालाघाट ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे स्टेशन के पास कोई व्यक्ति बैग में सोना चांदी लेकर घूम रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश शर्मा नामक व्यक्ति से गहनों से भरा बैग बरामद किया। जांच करने पर उसके पास गहनों की खरीदी-बिक्री संबंधी दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि यह बैग बालाघाट के सराफा व्यापारी अनिल कांकरीया का है। इसलिए उससे गहने जब्त करके मामला इनकंम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।  
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR