एमपी - गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बस चेकिंग के दौरान सवा करोड़ रुपए और 22 किलो चांदी पकड़ी

4/6/2024 4:05:17 PM

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बस में सवा करोड़ से अधिक रुपए और 22 किलो ग्राम चांदी पकड़ी है। पुलिस और एसएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को इंदौर से राजकोट जाने वाली राहुल ट्रेवल्स की बस को पुलिस ने रोका एफएसटी और एसएसटी टीम बस की चेकिंग कर रही थी।


 जब टीम ने बस की डिक्की को खोला तो उसमें एक थैला पुलिस को दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने जब उसको देखा तो उसमें रुपए और चांदी रखी हुई थी। इस थैले में एक करोड़ 28 लाख रुपए नगद और 22 किलो 365 ग्राम चांदी पुलिस को मिली है।


 इतनी बड़ी रकम और चांदी का कोई भी मालिक बस में नहीं मिला वहीं बस ड्राइवर को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने चांदी और नगदी को जिला ट्रेजरी में अधिकारियों की सुरक्षा में जमा करा दिया है। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma