कार में बैठकर शराब पीने से रोकना पुलिस को पड़ गया भारी, युवकों ने जीआरपी जवान के साथ की मारपीट
Sunday, Apr 27, 2025-04:00 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): जीआरपी पुलिस की टीम शुक्रवार की रात को बंसल वन बिल्डिंग की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को बंद कराने पहुंची थी। वहीं कुछ युवक एक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें जाने के लिए बोला तो विवाद शुरू हो गया। कहा सुनी हुई और बात हाथापाई पर आ गई। प्रधान आरक्षक कमल रघुवंशी,प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान और प्रधान आरक्षक संदीप के साथ युवकों ने झूमाझटकी की। इस दौरान प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान की वर्दी फट गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक जो कि पुलिसकर्मियों की सरकारी जीप का दरवाजा खोलकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों को लगातार गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।