लोगों को सुरक्षा देने वाली पुलिस खुद हुई लाखों की ठगी का शिकार

6/9/2018 5:10:54 PM

जबलपुर: आम जन को सुरक्षा देने वाली जबलपुर की पुलिस खुद ठगी का शिकार हुई है। ताजा मामला महिला थाना प्रभारी सुष्मिता नियोगी का है, जिन्हें  एक युवक ने शासन की योजना का लाभ देने का लालच देकर लाखो की ठगी कर ली। महिला थाना प्रभारी को ठगी होने का मामला उस समय पता चला जब एक साल पहले दिए गए पैसे डूब गए। ठगी का शिकार महिला थाना प्रभारी ने मदन महल थाने में आरोपी युवक मनीष अग्रवाल की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले मनीष महिला थाना प्रभारी नियोगी के संपर्क में आया।

 इसके बाद उसने पुलिस अधिकारी को शासन की हाउसिंग कालोनी की योजना का लाभ देकर अलग-अलग बार करीब 4 लाख 70 हजार रुपये महिला थाना प्रभारी से वसूल किए। एक साल बाद जब इस योजना को लेकर नियोगी ने पता किया, तो जानकारी मिली कि योजना के तहत उनके नाम का कोई भी फार्म जमा नहीं हुआ है। इस पूरे मामले के बाद जब महिला पुलिस अधिकारी को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई, तो महिला थाना प्रभारी ने मदन महल थाने में अपने साथ लाखो की ठगी करने के आरोप में मनीष अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। महिला थाना प्रभारी की शिकायत के बाद मदन महल थाना पुलिस ने मनीष के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

suman

This news is suman