इंदौर में आयोजित हुआ पुलिस रेडियो ट्रेनिंग वेबिनार, कई पुलिस अधिकारियों ने लिया हिस्सा

6/24/2021 11:07:36 AM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में डिपार्टमेंटल इंक्वायरी और प्रिलिमनरी इंक्वायरी कैसे की जाएगी। इसका एक ऑनलाइन वेबीनार किया गया। इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन के सब इंस्पेक्टर रैंक, डीएसपी रैंक, उप पुलिस, उप पुलिस अधीक्षक रैंक तक के अधिकारियों ने इसमें भाग एवं प्रशिक्षण लिया।



वेबीनार में विशेष व्याख्याता के रूप में डॉ आशीष श्रीवास्तव  विधि विशेषज्ञ, इंदौर ने वेबीनार में अपना लेक्चर प्रदान किया और उन्होंने बताया कि किस तरीके से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी की जाएगी और प्राकृतिक न्याय को कैसे जोड़ा जाए एवं सुप्रीम कोर्ट के क्या दिशानिर्देश है। इस वेबीनार में रेडियो जोन के आईजी जीजी पांडे, निदेशक पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा और निरीक्षक इंदर सिंह पंण्डेतिया आयोजन में उपस्थित रहे।

meena

This news is Content Writer meena