Morena News: खिरावली डैम के पास बोरे में मिले शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपियों को पकड़ा

Thursday, Aug 08, 2024-07:33 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शुकवार को खिरावली डेम के पास प्लास्टिक के बोरे मे मिले शव की शिनाख्त कर हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी का प्रेमी और उसके साथी हैं। जिसका खुलासा गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर ने किया है। आपको बता दें कि, 2 अगस्त को नूराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, खिरावली डैम के पास प्लास्टिक के बोरे में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर नूराबाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्लास्टिक के बोरे से शव को निकलवाया लेकिन शव पूरी तरह से सड़ चुका था। जिसके चलते पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं था। 

PunjabKesari
हाल ही में मृतक मनोज उच्चारिया निवासी बिचोला के परिजनों ने उसकी नूराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। यही वजह है कि पुलिस ने मनोज के परिजनों को बुलाया लेकिन कोई पहचान नहीं कर पा रहा था। उसके बाद मनोज के पिता रामजीलाल आए और उन्होंने शव को अपने बेटे मनोज का बताया जिसके बाद पुलिस ने शव पीएम के लिए जयारोग्य चिकित्साल ग्वालियर भेजा उधर दूसरी ओर मनोज की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस और साइबर एक्सपर्ट की टीम लगी थी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें पुलिस को कुछ अहम क्लू मिले उसके बाद पुलिस ने घटना का मुख्य आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया ,जिसके मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे।

PunjabKesari
 जिससे पुलिस ने जब  सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सच उगलते हुए बताया कि, उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। जिसके लिए पहले आरोपी आशुतोष ने मृतक को शराब पार्टी के नाम से 23 जुलाई को मुरैना बुलाया और बनखंडी रोड़ पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में उन्होंने पहले शराब पार्टी की इस दौरान मृतक को नींद की गोली खिलाई और फिर उसे इंजेक्शन लगाए गए। जिससे वह बेहोश की हालत में चला गया। उसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक का गला घोंटकर हत्या कर दी। और आरोपियों ने सबूत छुपाने के लिए ट्रॉली बैग में शव को लेकर के खिरावली डैम के पास फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News