पुलिस ने किया मासूम की हत्या का खुलासा, अश्लील वीडियो देखने के बाद दिया था वारदात को अंजाम

Friday, Oct 04, 2019-05:40 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): 6 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, बताया जा रहा है कि, इस घटना को एक 14 साल के गांव के ही लड़के ने अंजाम दिया था, आरोपी नाबालिग ने पहले यूट्यूब पर अश्लील वीडियो देखी, उसके बाद मासूम लड़की को ककड़ी खिलाने के बहाने खेत में ले गया, लेकिन जब नाबालिग लड़की रोने लगी तो आरोपी नाबालिग ने लड़की का मुंह दबा कर हत्या कर दी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Barwani News, Innocent murder, rape, disclosure, Barwani police, minor accused, arrested


वरला थाने के मालवन गांव में 2 अक्टूबर को सुबह खेत में मिली 6 वर्षीय मासूम की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में नाबालिक युवक को  हिरासत में लिया है, नाबालिक द्वारा ककड़ी खिलाने के बहाने बालिका को खेत में ले जाया गया और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जब बालिका रोने लगी, तो उसका मुंह दबा दिया, बालिका चिल्लाए नहीं इसलिए उसके मुंह में मिट्टी, घास, कपास और तुअर के डंठल भी भर दिए, जिससे बालिका की मौत हो गई। घटना को भ्रमित करने के लिए आरोपी ने बालिका के प्राइवेट भाग में कपास के 5-6 डमरू डाल दिए और मिट्टी डाल दी। पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ हत्या की धारा 302 के साथ ही दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News