चुनाव से पहले ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोपाल जायसवाल के मकान से 49 पेटी अवैध शराब जब्त

7/4/2022 8:57:21 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण और विक्रय के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और उपायुक्त आबकारी संभाग नरेश कुमार के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मेंं अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई।  

441 बल्क लीटर शराब जब्त

आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के सहयोग से गड्ढे वाला मोहल्ला में गोपाल जयसवाल के रिहायशी मकान से 14 पेटी मसाला और 35 पेटी प्लेन कुल 49 पेटी देशी मदिरा कुल 441 बल्क लीटर जब्त की गई। जिसके बाद मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक ए संशोधन (2000) 34/ 2 के तहत कुल 01 मामला पंजीबद्व किया गया। 

किचिन में छुपाकर रखा था शराब 

आरोपी के मकान की किचिन में बने अंदरूनी चेंबर नुमा ओवर हेड सुरंग से जब्त से शराब जब्त की गई। आरोपी ने शराब को चुनाव में खपत के लिए इकठा की थी। आरोपी गोपाल जयसवाल, आबकारी और पुलिस बल को देख मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh