राइस मिल में बेचा जा रहा था सोसाइटियों का अनाज, पुलिस ने माल समेत ट्रक किया जब्त

11/4/2019 5:06:06 PM

सिवनी: सिवनी ज़िले के कुरई क्षेत्र में गरीबों में बांटा जाने वाले अनाज में हेरा फेरी का मामला सामने आया है। यहां जैन राइस मिल में सरकारी सोसाइटियों के जरिये गरीबों को वितरित किये जाने वाला अनाज बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस बात की सूचना मिलते ही तुरंत अनाज समेत ट्रक को जब्त कर लिया है।



बताया जा रहा है यह अनाज सिवनी की चार सोसाइटियों का है, जो कि गरीबों को बांटा जाना था। इस सारी हेरा-फेरी में विभाग की मिलीभगत का अंदेशा है। हालांकि व्यापारी को यह सरकारी अनाज बेचने में किसका हाथ है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला खाद्य विभाग को सौंप दिया है। मामले की आगे की जांच खाद्य विभाग करेगा। 



कुरई थाना प्रभारी गणपत उइके के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन की जैन राइस मिल में सरकारी अनाज की बोरियां ट्रक से उतारी जा रही हैं, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सरकारी अनाज की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिसके बाद टीआई ने ट्रक क्रमांक MP22H1534 को जब्त कर लिया। 

meena

This news is Edited By meena