दिल्ली में सिख चालक के साथ पुलिस की मारपीट का जबलपुर में विरोध, सिखों ने निकाला रोष मार्च

6/22/2019 9:33:42 AM

जबलपुर: दिल्ली में एक सिख व उसके बेटे के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर सिख संगठनों में गहरा रोष है। जिसका मिलात जुलता असर संस्कारधानी जबलपुर में भी देखने को मिला। जहां सैंकड़ों सिख सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।



दरअसल, हाल ही में दिल्ली में सिख समाज के एक 15 साल के किशोर और उसके पिता के साथ बेदर्दी से पुलिस ने मारपीट की। इतना ही नहीं हाथापाई के दौरान ऑटो ड्राइवर सिख की पगड़ी भी बिखर गई तथा उनके केश भी खुल गए। जिसकी निंदा करते हुए जबलपुर वासियों ने कड़ा विरोध किया।

माढ़ोताल से रैली लेकर सैकड़ों सिख समाज के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घंटाघर के पास ही बेरिकेट लगाकर रोक लिया। प्रदर्शनकारियो का कहना है कि जो भी घटना दिल्ली में हुई है उसने पुलिस प्रशासन को शर्मसार किया है लिहाजा जो भी दोषी हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो अगर इसके बाद भी दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं करते है तो आने वाले समय में और बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

meena

This news is meena