महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जा रही यात्री बस पर पथराव करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, आरोपियों के माता-पिता ने भी किया प्रायश्चित
Monday, Nov 18, 2024-05:46 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों तीन बाइक सवार युवकों द्वारा उज्जैन रोड पर महाकाल मंदिर के लिए दर्शन के लिए जा रही यात्री बस पर पथराव और तोड़फोड़ की थी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया था। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ़्तार कर क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला। वही मां बाप ने महाकाल से लौट रहे यात्रियों को हार माला पहनाकर स्वागत किया और अपने बच्चों की गलती का प्रायश्चित किया।
आपको बता दें पूरा मामला उज्जैन रोड का है। इस पूरे मामले में एडिशनल DCP राम स्नेही मिश्र ने सोमवार को मीडिया को बताया कि महाकाल दर्शन के लिए 1 यात्री बस में यात्री जा रहे थे। 3 युवकों ने बाइक पर जाते समय बस पर पथराव कर कांच फोड़ दिए थे और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इसमें से 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला। वहीं पकड़े गए आरोपियों के माता पिता ने उज्जैन से लौट रहे यात्रियों को हर माला पहनाकर स्वागत किया और पूरी घटना को प्रायश्चित किया।