पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, ऑटो चालकों की आंखों का भी किया इलाज

2/8/2019 2:46:22 PM

कटनी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी है। तीसरे दिन यातायात पुलिस ने कोतवाली थाना परिसर में ऑटो चालकों की आंखों व स्वास्थ्य का चेकअप कराया। तो दूसरी ओर स्कूल व कॉलेजों में सर शिक्षक बने। सूबेदार विनोद दुबे ने जिले की अतुल्य प्रोफेशनल क्लासेस में छात्रों को माफिक नियमों का पाठ पढ़ाया।

बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने व ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने हेतू अभियान चलाया जा रहा है। सात दिन तक चलने वाले इस अभियान में जागरुकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को 100 से अधिक ऑटो चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस बीच ट्रैफिक टीआइ प्रफुल श्रीवास्तव, कोतवाली टीआइ शैलेष मिश्रा, सूबेदार उमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar