Lockdown: महाराष्ट्र से पैदल आ रहे युवक को गाड़ी के बाहर लटकाकर 15 KM तक ले गई पुलिस

4/30/2020 5:11:49 PM

नीमच: कोरोना की वजह से देश भर में लॉकडाउन लागू है, जिसके खबर लगने के बाद से दूरदराज के कुछ लोग पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। कुछ ऐसा ही नीमच में भी हुआ है जहां महाराष्ट्र से पैदल आ रहे युवक को पुलिस ने लिफ्ट तो दे दी। लेकिन गाड़ी पीछे लटकने को कह कर। जी हां, करीब 15 किलोमीटर तक युवक पुलिस वैन के पीछे ही लटका रहा।



दरअसल ये तस्वीर नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र की है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ये प्रयोग युवक के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से एक युवक पैदल ही आ रहा है। इसी बीच पुलिस की टीम ने नलखेड़ा गांव में युवक को पीछे गाड़ी में खड़े होने को कह दिया, और मनासा ले आई। गनीमत रही कि इस पूरे वाकये के दौरान युवक के साथ कोई हादसा नहीं हुआ।

 

बता दें कि युवक मनासा के साकरियाखेड़ी गांव का रहने वाला है। वह मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गया था, जहां लॉकडाउन के चलते व फंस गया, औऱ जब कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही अपने गांव के लिए निकल पड़ा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar