जावरा में रंगदारी करने वालों का निकाला गया जुलूस, कान पकड़कर बोले - अपराध करना पाप है..

Saturday, Feb 01, 2025-12:18 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले जावरा बस स्टैंड पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर शांति भंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर शुक्रवार को तीनों का जुलूस निकाला, बदमाश बस स्टैंड पर पहुंचकर दुकान से सामान लेकर रुपए नहीं देते थे, पुलिस को लेकर भी बदमाशों ने अपशब्द कहे थे। जुलूस के दौरान बदमाश कान पकड़कर कहते रहे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।

PunjabKesari आपको बता दें कि जावरा शहर थाना पुलिस ने बस स्टैंड के बाहर पान की दुकान संचालित करने वाले आयुष राठौर के साथ आरोपी दीपेंद्र सिंह ,कुंदन सिंह और महिलापाल ने गुरुवार को मारपीट की थी। फरियादी ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपियों ने पुलिस को लेकर भी अपशब्द कहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार की दोपहर को तीनों को एसडीएम की कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया, जिस क्षेत्र में बदमाश रंगदारी करते थे। उस क्षेत्र में बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News