पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की नोटों की खेप, लोकसभा चुनावों में होना था इस्तेमाल

4/1/2019 10:11:32 AM

सागर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में सागर जिले में पुलिस और चुनावों के लिए गठित एसएसटी टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस और एसएसटी की टीम ने 21 लोगों से लगभग 21 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा जब्त किए गए पैसों की छानबीन शुरू कर दी गई है। 


 

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
सागर जिले में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी और नोट बरामदी को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। खास बात यह है कि लोकसभा चुनावों के दौरान इतनी बड़ी खेप कहां से आई और किन कामों में इस्तेमाल होने वाली थी, पुलिस इसकी तह तक जाना चाहती है।



देर रात तक चला सर्चग अभियान
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस तथा एसएसटी टीम ने रात 9 बजे से विशेष सर्चिंग अभियान छेड़ा जो करीब रात 11 बजे तक चला। जिसमे 21 लोगों से करीब 21 लाख रुपये जब्त किए। पुलिस ने इन जब्त किए रुपये के स्रोत के बारे में संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जिले में चुनाव आचार सहिंता के दौरान रूपये जब्ती की यह पहली और बड़ी कार्रवाई है।

suman

This news is suman