पुलिसकर्मी के भतीजे की दबंगई, राह चलते लोगों से की मारपीट, वीडियो वायरल

Thursday, Aug 22, 2024-02:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 600 फिट रोड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस कर्मी का भतीजा आने जाने वाले लोगों से अपने हाथों में पिस्टल लेकर जमकर मारपीट कर रहा है। जहां पूरी घटना का वीडियो डीसीपी विनोद मीना के पास पहुंचने के बाद तुरंत पुलिस कर्मी के भतीजे को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।

वही वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि युवक द्वारा किस तरह से लोगों के साथ मारपीट की जा रही। वह भी अपने हाथो में पिस्टल लेकर। बड़ी बात यह है कि जब पुलिस परिवार के बच्चे ही इस तरह से शहर में गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहे है तो आमजन कैसे सुरक्षित रह सकते है बहरहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मी के भतीजे की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News