अब मजनुओं की खैर नहीं! इंदौर में स्कूल-कॉलेज और बस स्टैंड के बाहर सिविल वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

1/31/2022 6:07:54 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): प्रदेश के एजुकेशन हब इंदौर में कमिश्नरी लागू होने बाद कई ऐसे कार्य किए जा रहे है जिसकी ज़रूरत समय की आवश्यकता है और ऐसे ही कामों में एक काम महिला सुरक्षा भी है। आपको बता दे कि इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारि मिश्र द्वारा इस दिशा में पहले भी ओर हाल ही में भी कई बेहतर कामों को किया जा रहा है। आइये आपको अब इस बात की ओर ले चलते है जिसमें महिलाओं और छात्राओं को लेकर बड़ा कदम उठाया गया और पूरी सुरक्षा पढ़ाई के बाद घर लौटते वक्त और घर से कॉलेज जाने या फिर गृहणियों के बाज़ार में अपने कामों के चलते निकलने पर दी जा रही है।
PunjabKesari

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी साथ ही स्टूडेंट हब बन चुके इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शैक्षणिक संस्थानों पर भी अब पुलिस की रहेगी नजर क्योंकि एजुकेशन हब इंदौर में अपराध बढ़ रहे हैं...बढ़ते अपराधों और महिलाओं और छात्राओं के साथ लूट छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से अब कॉलेज स्कूल के बाहर बने बस स्टैंड पर भी पुलिस ने सादी वर्दी में निगाह रखने का फैसला लिया है। उसका कारण यह है कि पिछले दिनों एक युवक जो कॉलेज के बाहर छात्राओं और महिलाओं को देख कर गलत हरकते कर रहा था जिसे वहां की छात्राएं भी परेशान थी साथ ही महिलाओं का भी बस स्टैंड पर बस का इंतजार करना भारी पड़ रहा था। उसके बाद वही की किसी छात्रा ने उस आरोपी का वीडियो बना कर पुलिस को दिया और शिकायत दर्ज कराई पुलिस की तत्परता से आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही पुलिस ने उसी कॉलेज में कैम्पिंग कर छात्राओं को ऐसे अपराध और अपराधियों के खिलाफ केस कार्यवाही कर और साथ पुलिस के और हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी जिसे की महिलाएं और छात्राएं सुरक्षित महसूस करे इन्ही सब बातों को देखते हुए इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में वहां जवान तैनात कर निगाह रखी जाएगी। साथ ही अभी कोरोना को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन चल रहे हैं लेकिन फिर भी सभी थानों को निर्देशित किया है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो वह सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर ने राजपत्रित अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए है कि वो भी ऐसे स्थानों पर टीमें जाए और निगाह रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News