MP में 'The Accidental Prime Minister' पर राजनीति से फिल्म की जमकर हो रही प्रमोशन

12/29/2018 4:42:15 PM

भोपाल: देश में आम चुनावों से ठीक पहले पूर्व सरकार को लेकर बनाई गई 'The Accidental Prime Minister' फिल्म निश्चित ही कई विवादों को साथ लेकर आएगी। हालांकि, इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश में हो गई है। दरअसल,  गुरूवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से यह बात सामने आई कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। लेकिन इसे मात्र अफवाह बताते हुए, राज्य के सूचना जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि ऐसी खबरें भ्रामक और गलत हैं। 

इस फिल्म को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का पलटवार जारी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इस पर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्‍म का ट्रेलर शेयर कर कांग्रेस पर हमला किया। उधर, कांग्रेस भी अब मैदान में उतर आई है और सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल माडिया पर हो रहे बवाल से फिल्म की जमकर प्रमोशन भी हो रही है। 
 

 

 

एक ओर जहां कांग्रेस का यूथ विंग इस फिल्म की रिलीज से पहले देखने की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी ने इस फिल्म के ट्रेलर को कांग्रेस पर हमला बोलने का राजनीतिक हथियार बना लिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिबंध की रिपोर्ट को खारिज किया। उन्होंने कहा, 'यह गलत है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।' सुरजेवाला ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि 'फिल्म कपट प्रचार है। उन्होंने कहा, 'भाजपा के इस प्रकार के कपट प्रचार से ग्रामीण क्षेत्र की परेशानी, व्याप्त बेरोजगारी, नोटबंदी की विपदा, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, विफल मोदीनोमिक्स और चारों तरफ व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठना नहीं रुकेगा।'

 

 


 

पार्टियों का पलटवार जारी
फिल्म को लेकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा का कहना है कि 'भाजपा द्वारा प्रायोजित ऐसी घटिया फिल्मों पर न तो हमने प्रतिबंध की बात की है, और न ही प्रतिबंध लगाकर उसे प्रचार दिलाना चाहते हैं। इस तरह की फिल्मों की सच्चाई देश की जनता जानती है"। 


भाजपा ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर ट्वीट कर लिखा, 'इस फिल्‍म की कहानी बताती है कि कैसे एक परिवार ने दस सालों तक देश को बंधक बनाकर रखा था। क्या डॉक्‍टर मनमोहन सिंह सिर्फ इसलिए तब तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे, जब तक उनका राजनीतिक उतराधिकारी तैयार न हो जाए? देखें इनसाइडर्स अकाउंट पर आधारित द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर, जो 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।'

 

 

 


कांग्रेस सांसद पीएल पूनिया ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर को भाजपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने के सवाल पर कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी का खेल है। भाजपा जानती हैं कि उनके कार्यकाल के पांच साल खत्म होने को हैं और जनता को दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है, इसलिए वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसी तरकीब अपना रहे हैं। लेकिन कुछ हल होने वाला नहीं है।'

 

 

 

 

suman

This news is suman