पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में चुनाव का बहिष्कार, इस वजह से नाराज हैं ग्रामीण

4/29/2019 11:31:00 AM

सीधी: संसदीय क्षेत्र सीधी के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के बरदैला पोलिंग बूथ में मतदान का बहिष्कार किये जाने की खबर के बाद प्रशासन मतदान शुरु कराने के प्रयासों में जुट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक इस बूथ पर एक भी मतदाता का मतदान नहीं हुआ। बता दें चुरहट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष  अजय सिंह का गढ़ माना जाता है.
 



ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
सूचना के बाद एसडीओपी चुरहट ने प्रशासनिक अमले के साथ रामपुर नैकिन पहुंचकर मतदाताओं से बात शुरु की। हालांकि ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों गांव के ही राजेन्द्र द्विवेदी की आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों को पुलिस-प्रशासन गिरफ्तार नहीं करता, तब तक कोई मतदाता वोट नहीं करेगा। चुरहट एसडीएम कार्यालय में लिपिक पद पर पदस्थ राजेंद्र द्विवेदी ने कुछ दिन पहले अपने घर में फांसी लगा ली थी।

suman

This news is suman