दिग्गी के ''बेहतर हिंदू'' पर साध्वी प्रज्ञा का तंज, पूछा- आजमगढ़ गए, अयोध्या क्यों नहीं?

4/29/2019 12:05:52 PM

भोपाल: एमपी की हाईप्रोफाइल भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस की जोरदार टक्कर देखी जा रही है। यहां पर बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर लगातार हमले कर रही हैं। साध्वी कभी दिग्विजय को आतंकियों का हिमायती बताती हैं तो कभी उनके हिंदुत्व पर सवाल उठाती हैं। उधर, दिग्विजय भी लगातार वार-पलटवार में जुटे हुए हैं। उन्होंने खुद को साध्वी से बेहतर हिंदू कहा है। दिग्विजय के बेहतर हिंदूवाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने जोरदार हमला करते हुए पूछा है कि यदि वह (दिग्विजय सिंह) हिंदू हैं तो आजमगढ़ गए लेकिन अयोध्या में जाकर रामलला के दरबार में मत्था क्यों नहीं टेका। 


 

दिग्गी ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह ने एक जनसभा के दौरान बयान दिया, 'मेरे खिलाफ उन्हें कुछ भी नहीं मिलता उनको कहने को, कोई भ्रष्टाचार का प्रकरण नहीं मिलता तो कहती हैं यह हिंदू विरोधी है, यह हिंदू नहीं है, यह आतंकवादी है। मैं हिंदू हूं, नहीं हूं...आपसे मुझे प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि मैं हिंदू हूं और अच्छा हिंदू हूं, तुमसे बेहतर हिंदू हूं।' 



दिग्विजय न तो हिंदुओं के हुए हैं और न मुसलमानों के
साध्वी ने आगे कहा, 'दिग्विजय सिंह एक कुटिल राजनेता हैं। अपने 72 साल के जीवन में वह न तो हिंदुओं के हुए हैं और न मुसलमानों के हुए हैं। उन्होंने अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए सबको आपस में लड़ाया ही है। अब वह घबराए हुए हैं और कन्फ्यूज्ड हैं। मेरा उनसे स्पष्ट सवाल है कि यदि आप हिंदू हैं तो जैसे आप आजमगढ़ जाते थे तो कभी अयोध्या क्यों नहीं गए।' 
 

 

 

 

 

suman

This news is suman