लॉकडाउन के कारण सुधरा प्रदूषण का स्तर, मां नर्मदा का पानी हुआ निर्मल और शुद्ध

4/28/2020 6:09:17 PM

खरगोन(वाजिद खान): कोरोना वायरस से जहां सारी दुनिया भयभीत है तो वहीं मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा का पानी निर्मल और शुद्ध होकर खल खल बह रहा है। नर्मदा का जल लगभग 40 वर्ष पूर्व जैसा शुद्ध हो चुका है। नर्मदा जल की कठोरता और बैक्टीरिया भी कम हुए है । साथ ही जल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ गई है। जल में मछलियां अटखेलियां करते हुए देखी जा सकती है। नर्मदा नदी में स्नान करने सैंकड़ों भक्त प्रतिदिन दिखाई देते है लेकिन लॉकडाउन के कारण अब सन्नाटा नजर आ रहा है। जिससे नर्मदा के किनारों पर प्रदूषण भी नहीं दिखाई दे रहा है।


नर्मदा किनारे मन्दिर के पंडित द्वारा बताया गया कि लम्बे समय से लॉक डाउन से मा नर्मदा का जल मीठा और शुद्ध हो चुका। नर्मदा नदी लगभग 40 वर्ष पूर्व जैसा जल हो चुका है। लेकिन जहां नर्मदा में स्नान करने के लिए सैंकड़ों भक्त प्रतिदिन पहुंचते थे जिससे किनारों पर प्रदूषण रहता था और पानी भी दूषित दिखाई देता था।

meena

This news is Edited By meena