गुना में बारिश का दौर जारी, जिले के तालाब और बांध हुए ओवरफ्लो
Thursday, Sep 12, 2024-04:02 PM (IST)
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में 19 जून को आमद दर्ज कराने के बाद मानसून सीजन में बम्पर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के सभी तालाब और बांध ओवर फ्लो हो चुके हैं। वर्तमान हालात के मुताबिक जिले के बड़े बांध गोपीकृष्ण सागर, संजय सागर और राजीव सागर लबालब होने की वजह से सैकड़ों क्यूबिक पानी आसपास के क्षेत्रों में बहने लगा है। जल संसाधन विभाग ने भी पुष्टि की है कि जिले के सभी बांध और तालाबों में अब पानी स्टोर करने की क्षमता नहीं बची है। लिहाजा इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। बारिश के दौरान लोगों को जलाशयों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है। जलाशयों में मौजूद पानी के आंकड़ों पर गौर करें तो 78.11 मिलियम क्यूबिक मीटर क्षमता वाला जीकेएस बांध फुल हो चुका है।
इसी तरह 35.16 मिलियन क्यूबिक मीटर जलभराव वाले संजय सागर और 16.14 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी सहेजने की क्षमता रखने वाला राजीव सागर बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर को पार कर चुका है। इसी तरह जल संसाधन विभाग के गुना संभाग अंतर्गत गुना और बमौरी के छोटे-बड़े सभी बांध ओवर फ्लो हैं। हालांकि अधिकांश बांध और तालाब बमौरी ब्लॉक में स्थित हैं। यहां के रामपुर तालाब की कुल क्षमता 17.700 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जो पूरी तरह भर चुका है। अब इस तालाब की अधिकतम क्षमता से ऊपर 90 सेंटीमीटर तक पानी की परत बहने लगी है। इसी तरह 13.460 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता वाला बाडियानाला ओवर फ्लो कर इसके ऊपर 30 सेंटीमीटर मोटी पानी की परत बह रही है।
जिले का एक बड़ा जलाशय मकरावदा 40.960 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता से 45 सेंटीमीटर ऊपर तक बह रहा है। इसके अलावा बमौरी ब्लॉक में ही स्थित महू, सामरसिंगा, भैंसाटोरी, कलोरा और बीलाखेड़ी तालाब भी ओवर फ्लो चुके हैं। जिनमें 10 से 45 सेंटीमीटर तक पानी ओवर फ्लो हो रहा है। बता दें कि गुना संभाग के जलाशयों में कुल 49.29 मिलियन क्यूबिक मीटर जलभराव क्षमता मौजूद है। वर्तमान में 49.38 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी इन तालाबों में भर चुका है। अब जितनी भी बारिश दर्ज की जाएगी वह अतिरिक्त मानी जा रही है।