टीवी शो की अदाकारा पूजा गौर आज पांढुर्णा आदित्य क्लब रास गरबा महोत्सव में होंगी शामिल

Wednesday, Oct 09, 2024-03:37 PM (IST)

पांढुर्णा। (पंकज मदान): नवरात्रि के 9 दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाते हैं। इसी श्रृंखला में आज नवरात्रि का सातवां दिन है जिसमें मां कालरात्री की आराधना पूजा की जाती है, पांढुर्ना में 9 दिन अलग-अलग दुर्गा माता के पंडालों में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाती है, जिसमें भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ रोजाना गरबा नृत्य किया जाता है, इसी श्रृंखला में पांढुर्ना के आदित्य क्लब द्वारा भव्य नव दिवसीय रास गरबा का कार्यक्रम रखा गया है।

PunjabKesari जिसमें कल पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं एसपी सुंदर सिंह कनेश,एसडीएम सुश्री नेहा सोनी,एसडीओपी बृजेश भार्गव, महिला थाना प्रभारी संध्यारानी सक्सेना साहित थाना प्रभारी अजय मरकाम मुख्य अतिथि के रुप में मौजुद रहे। जहां आदित्य क्लब द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, वहीं आज मुख्य अतिथि टीवी रियलिटी शो की अदाकारा पूजा गौर और छिन्दवाड़ा पांढुरना भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू गरबा महोत्सव में शाम 7:00 बजे शिरकत करेंगे। जिसके लिए आदित्य क्लब द्वारा भव्य तयारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News