खराब प्रदर्शन वाले विधायकों की कट सकती है टिकट, BJP ने कराया अंदुरूनी सर्वे

9/28/2018 12:49:46 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी पार्टी के विधायकों का जमीनी सर्वे कराकर उनकी परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें 70 विधायकों की परफार्मेंस रिपोर्ट खराब आई है। पार्टी ने ऐसे विधायकों को पिछले महीने इसके संकेत भी दे दिए हैं। जिससे खराब प्रदर्शन करने वाले विधायकों को दोबारा टिकट मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं टिकट कटने के डर से खराब प्रदर्शन वाले विधायक अब अपने ही नेताओं पर हमलावर हो रहे हैं। 

हाल ही में भोपाल में हुए कार्यकर्ता महाकुंभ में सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर पहुंचे थे। और सभी विधायकों ने साथ में लाई गई भीड़ की सूची प्रदेश नेतृत्व को सौंपी थी। विधायकों के इस काम से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि भीड़ लाना टिकट चयन का कोई आधार नहीं है। अध्यक्ष के इस बयान से खराब प्रदर्शन वाले विधायकों को झटका लगा है।  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं एसे में खराब प्रदर्शन वाले विधायकों ने अब दिल्ली और भोपाल की परिक्रमा लगाना शुरु कर दी है। और प्रदेश के भाजपा कार्यालय में विधायकों की भीड़ भी दिखने लगी है। विधायकों की बढ़ती हुई इस हड़बड़ाहट को टिकट की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar