शिवपुरी में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

Wednesday, Oct 02, 2024-12:50 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटनास्थल के पास युवक की बाइक भी मिली है। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है, युवक का नाम गोविंद शर्मा था गोविंद कृष्णापुरम कॉलोनी का रहने वाला था।

PunjabKesari बताया जा रहा है कि गोविंद शर्मा शिवपुरी के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ था, उसका शव शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर नोहरी ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। उसकी बाइक घटनास्थल के पास ही खड़ी मिली है गोविंद किन हालातो के चलते रेलवे ट्रैक तक पहुंचा और उसने सुसाइड किया या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ है। इसकी पड़ताल की जा रही है कोतवाली थाना पुलिस अभी हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News