पहचान के मोहताज हुए PCC चीफ! पोस्टर्स से बताया जा रहा- कौन हैं कमलनाथ ?

10/5/2018 5:12:07 PM

भोपाल: शायद इसी को सियासत कहते हैं कि, 40 साल से राजनीति में सक्रिय, छिदवाड़ा से लगातार नौ बार सांसद और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ अब पोस्टर से पहचान के मोहताज रह गए हैं। ये सारा मसला मध्य प्रदेश की सत्ता में आने का है कि जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए सोशल मीडिया से लेकर पोस्टर और होर्डिंग्स का सहारा लिया जा रहा है।



हम भोपाल शहर में लगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पोस्टर्स की बात कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यलय समेत शहर में भर में कमलनाथ के ऐसे पोस्टर लगे जिन पर उनकी पहचान बताई जा रही है। इन पोस्टर्स के जरिए जनता को कमलनाथ की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस का तर्क है कि छिंदवाड़ा को एमपी में एक मॉडल के तौर पर पेश करने के लिए ये तरीका सबसे सही है।



कांग्रेस द्वारा छपवाए गए कमलनाथ के बायोडेटा वाले ये पोस्टर साफ बता रहे हैं कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा अगर किसी ने बहाई तो वो कमलनाथ ने बहाई। इन पोस्टर्स और बैनर्स में कमलनाथ को छिंदवाड़ा का 'विकास पुरुष' कहा गया है, साथ ही उनकी उपलब्धियों का भी जिक्र है।

और क्या लिखा है पोस्टर्स में ?

  • कौन हैं कमलनाथ ?
  • नौ बार से लागातार छिंदवाड़ा से सांसद
  • पांच बार केन्द्रीय मंत्री
  • 1980 से 2014 तक लगातार चुनाव जीते
  • 40 साल का राजनीतिक अनुभव
  • पार्टी के ऐसे अकेले नेता जिन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पुरस्कृत किया गया है।
  • कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में 4060 किमी शानदार सड़कों का जाल बिछाया।

Prashar

This news is Prashar