सरकार की बढ़ती मुश्किलें, ''अब यहां लगे वोट मांगकर शर्मिंदा न करें'' के पोस्टर

10/14/2018 12:55:13 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए राजनीतिक दल प्रदेश का रण जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर भोपाल में लोगों ने अपने घरों के गेट पर राजनीतिक दलों के लिए पोस्टर लगा रखे हैं।

पोस्टरों पर साफ लिखा है मैं सामान्य वर्ग से हूं कृपया कोई भी राजनीतिक दल वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें। वोट फोर नोट। वहीं भोपाल के स्थानीय लोगों का कहना है कि एससी- एसटी आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। यह सामान्य श्रेणी को एक बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है। अगर यह जारी रहता है तो हम आगामी चुनावों में निश्चित रूप से नोटा के लिए वोट करेंगे। 

suman

This news is suman