बिजली संकट: कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में इलाज, बिजली गुल से फैली अव्यवस्थाएं

5/2/2022 6:37:57 PM

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): इस समय देशभर में कोयले की कमी के कारण कई बड़े शहर बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदइंतजामी की तस्वीर सामने आई है। जहां पर मरीजों का इलाज मोबाइल की फ्लैश लाइट से किया जा रहा है। अब आप ऐसे में अंदाज लगा सकते हैं कि इस भीषण गर्मी में मोबाइल टॉर्च से कैसे इलाज किया गया होगा। हालांकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था तो है लेकिन अधिकतर समय यहां बिजली गुल रहती है।

टॉर्च की रोशनी मेंं मरीज का इलाज

दरअसल ये सारा मामला शिवपुरी की कोलारस तहसील का है। यहां हाईवे पर हुए हादसे में घायल 2 मरीज को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली न होने के कारण मरीजों का इलाज मोबाइल की फ्लैश लाइट से किया गया। इससे मरीज के परिजन परेशान नजर आए। हालांकि अस्पताल में लाइट, सोलर लाइट और जनरेटर की भी व्यवस्था है। लेकिन उनमें से कोई काम नहीं कर रहा था। परिजनों की नाराजगी को देखते हुए डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च से ही घायलों का उपचार करना शुरू कर दिया। शुरूआती इलाज के बाद मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News