nupur sharma के समर्थन में उतरी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, ट्वीट करके कही ये बात

6/10/2022 1:18:02 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): विवादित ज्ञानवापी (dispute gyanvapi) मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद (prophet muhammad) पर बीजेपी (bjp) की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (nupur sharma) की टिप्पणियों को लेकर जहां देश और दुनिया में भाजपा और सरकार सफाई देते फिर रही है, तो वही भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur), नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं। हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला है, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी (bjp) में फिर चर्चा का विषय बन गया है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ट्वीट

बीजेपी सांसद (bjp mp) ने ट्वीट में लिखा कि- " सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...". प्रज्ञा ने आगे लिखा- "हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं."

पार्टी के निर्णय से नाराज है साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव 2022 (urban body election 2022) की संभागीय चयन समिति (divisional selection committee) में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जाहिर की है। वहीं, शराब बंदी (liquor ban in mp) पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती (uma bharati) ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh