सांडों की नसबंदी के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- यह प्रकृति के खिलवाड़

10/13/2021 3:13:36 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): भोपाल में सांडों की नसबंदी के निर्देश जारी होने के कुछ घंटों बाद ही इसका विरोध भी शुरु हो गया है। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सांडों की नसबंदी को कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा सांसद ने इसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि यदि देसी सांडों की नसबंदी की गई तो नस्ल ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने इस आदेश पर फौरन रोक लगाने की मांग की है।

सांसद प्रज्ञा ने सांडों की नसबंदी पर रोक लगाने के लिए साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर अपनी विरोध जताने साथ साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, पशुपालन मंत्री और कलेक्टर से बात भी की है। उन्होंने मांग की है कि भोपाल कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए नसबंदी के आदेश को रोका जाए, क्योंकि सांडों की नसबंदी करना प्रकृति से खिलवाड़ करने जैसा है। आपको बता दें कि भोपाल में सांडों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने 29 सितंबर 2021 को सांडों की नसबंदी को लेकर आदेश जारी किए थे। इसमें संबंधित अधिकारियों को 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नसंबदी अभियान चलाने के लिए कहा गया था।

meena

This news is Content Writer meena